भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले क्रिकेटर पर लगा बैन, तो भड़क उठीं राजस्थान की राजकुमारी

भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने एस श्रीसंत पर तीन साल के लिए बैन कर दिया है. वो क्रिकेट से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर सकेंगे. एस श्रीसंत के खिलाफ ये एक्शन केसीए की आलोचना करने और एसोसिएशन पर आरोप लगाने के चलते लिया गया है. इस मामले पर अब उनकी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी भड़ास निकाली है.

Advertisement

एस श्रीसंत पर लगा बैन तो भड़क गईं भुवनेश्वरी कुमारी
दरअसल, श्रीसंत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन के समर्थन में बड़ा बयान देते हुए केरल क्रिकेट एसोसिएशन का आलोचना की थी. तब सैमसन को केरल की विजय हजारे ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम से संजू सैमसन के बाहर रहने को लेकर श्रीसंत ने केसीए पर निशाना साधा था. यहीं से इस विवाद की शुरुआत हुई थी. बता दें, श्रीसंत केरल प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोल्लम एरीज के सह मालिक भी हैं. केसीए ने श्रीसंत पर एक्शन लेते हुए कहा, ‘विवादित टिप्पणी के बाद केसीए ने केरल प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोल्लम एरीज के मालिक श्रीसंत समेत दूसरी टीमों, एलेप्पी टीम लीड कंटेंट क्रिएटर साई कृष्णन और एलेप्पी रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. लेकिन श्रीसंत ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. साथ ही उन्होंने फ्रेंचाइजी के मालिक के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन भी किया, जिसके बाद उन पर बैन लगाया था.

एस श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने इस घटना पर अब एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. जो जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं. उन्होंने लिखा, ‘कुछ क्रिकेट संघ वास्तव में खड़े होकर अभिनंदन के पात्र हैं. क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि नाटक, अहंकार प्रबंधन और ऐतिहासिक खोज में महारत हासिल करने के लिए. आप कुछ ऐसा कहते हैं जो उन्हें पसंद नहीं है- बूम! बैन, मानहानि और उनकी ट्रॉफी सूची से भी लंबी प्रेस रिलीज. इस दर पर, शायद उन्हें इसके बजाए एक अभिनय एकेडमी शुरू करनी चाहिए. अगला बड़ा निर्यात: क्रिकेट की राजनीति डेली सोप से मिलती है!’ भुवनेश्वरी कुमारी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

श्रीसंत का विवादों से पुराना नाता
ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रीसंत के खिलाफ कोई एक्शन लिया गया है. इससे पहले वह आईपीएल 2013 स्पॉट-फिक्सिंग में भी फंस चुके हैं. इस मामले में श्रीसंत की गिरफ्तारी भी हुई थी और फिर आजीवन बैन लगा दिया था. हालांकि, बाद में इस बैन को 7 साल का कर दिया था. इससे पहले साल 2009 में कथित तौर पर क्रिकेट फील्ड में अनुशासनहीनता को लेकर भी उन्हें कड़ी चेतावनी दी थी. वहीं, 2017 में एस श्रीसंत बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट्स से भिड़ गए थे, तभी भी बड़ा विवाद देखने को मिला था.

 

Advertisements