Vayam Bharat

फॉर्च्यूनर में बैठे डॉक्टर ने बजाया हॉर्न तो SUV की छत पर चढ़कर युवक करने लगा पिटाई

महाराष्ट्र के नांदेड़ में शुक्रवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. आईटीआई चौक पर एक युवक ने चलती एसयूवी की छत पर चढ़कर वाहन चला रहे डॉक्टर पर हमला कर दिया. घटना का कारण महज हॉर्न बजाना बताया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल यह घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. डॉक्टर प्रकाश नागरगोजे लोहा तहसील के मालकोली में अस्पताल चलाते हैं. वो हर दिन की तरह अपनी फॉर्च्यूनर से नांदेड़ से अस्पताल जा रहे थे. अचानक, आईटीआई चौक पर एक युवक उनकी गाड़ी के ऊपर चढ़ गया और उन्हें हॉर्न बजाने को लेकर गुस्से में मारने-पीटने लगा.

डॉक्टर नागरगोजे ने समझदारी से काम लेते हुए गाड़ी को थाने की ओर ले जाने का फैसला किया. इस दौरान युवक गाड़ी की छत पर बैठा रहा और लगातार उन्हें पीटता रहा. इस दौरान सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. हालांकि सड़क पर मौजूद लोगों की भीड़ ने डॉक्टरों को बचाने की कोशिश भी नहीं की.

किसी ने डॉक्टर को नहीं बचाया

युवक के हमले के बाद डॉक्टर नागरगोजे जैसे ही थाने पहुंचे, पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और युवक को हिरासत में ले लिया. स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

डॉक्टर नागरगोजे ने घटना के बारे में कहा कि वह हर दिन अस्पताल जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं, लेकिन इस तरह का वाकया उनके साथ पहली बार हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और डॉक्टर को भरोसा दिलाया है कि इसके लिए युवक को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

 

Advertisements