ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुत्ते को लेकर एक बार फिर बवाल हुआ. बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी टू सोसाइटी के 14वीं एवेन्यू बेसमेंट में कुत्ता घुमाने और शौच कराने से मना करने पर कुत्ते के मालिक ने गार्ड के साथ बदसलूकी की. गार्ड का आरोप है कि हाथापाई के साथ कुत्ते के मालिक ने उस पर कुत्ता छोड़ने की धमकी भी दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और गॉर्ड ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल गौर सिटी 2 की 14वीं एवेन्यू की मेंटेनेंस टीम द्वारा पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि सोसाइटी के G टावर में रहने वाला एक व्यक्ति तीन कुत्तों को बेसमेंट में घूम रहा था. जबकि कुत्तों को बेसमेंट में घुमाना प्रतिबंधित है, इसे लेकर बाकायदा मेंटेनेंस की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया है लेकिन बावजूद इसके वह अपने तीन कुत्तों को बेसमेंट में घूम रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
डॉग लवर का यह कौन सा तरीका है गार्ड के मना करने पर उसके ऊपर कुत्ते छोड़ने की धमकी दे रहा है गौर सिटी 14th एवेन्यू का निवासी @OfficialGNIDA @noidapolice @DCPCentralNoida हर सोसायटी में यही हाल है कोई नियम मानने को तैयार नहीं @2_noida @pfaindia @Uppolice @dr_maheshsharma pic.twitter.com/upUXoZZEys
— Annu Khan अन्नू खान انو خان (@annukhan78) September 18, 2024
बेसमेंट में तीन कुत्तों के साथ घूम रहा था शख्स
इस पर गार्ड ने उसे ऐसा करने से रोका तो कुत्तों के मालिक ने गार्ड से बदसलूकी की. इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्तों का मालिक गार्ड को धमकाते हुए उस पर कुत्ते छोड़ने की धमकी दे रहा है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स अपनी कार लेने बेसमेंट में आया तो उसने यह विवाद अपने फोन में कैद कर लिया. कुत्ते के मालिक ने युवक का फोन छीनने का भी प्रयास किया. पुलिस की तरफ से इस मामले में बताया गया कि मेंटेनेंस टीम और गार्ड की तरफ से शिकायत आई है. इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.