Left Banner
Right Banner

सपना आया तो कार में खोपड़ियां लेकर इंदौर पहुंचा अघोरी बाबा, करवाया जेंडर चेंज

इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां केदारनाथ से एक अघोरी बाबा अपना जेंडर चेंज कराने के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचे हैं. वह जिस कार से आए हैं उसमें मानव खोपड़ियां रखी हुई हैं. कार काफी डरावनी है. कार में अन्य तांत्रिक क्रियाओं से संबंधित सामग्री भी रखी हुई है. कार पर अलग-अलग तरह की जानकारी लिखी हुई हैं. कई देवी देवताओं के फोटो भी लगे हुए हैं.

इंदौर के एक निजी अस्पताल में अचानक एक डरावनी कार आकर रुकी. उसमें से एक अघोरी बाबा उतरकर सीधे अस्पताल के अंदर चले गए. अघोरी बाबा अपना जेंडर बदलवाने के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्हें अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है. उनकी कार अस्पताल के बाहर ही खड़ी हुई जो लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई है.

कार पर लिखा ‘अर्द्धनारीश्वर’

कार पर अलग-अलग जगह पर अर्द्धनारीश्वर लिखा हुआ है, साथ ही कार के अंदर डैशबोर्ड पर मानव खोपड़ी रखी हुई हैं. अघोरी नागा साधु खोपड़ियों को पहनते भी हैं और इसी के चलते उन्होंने कार के अंदर इन खोपड़ियों को सजा कर रखा हुआ है.जानकारी में सामने आया है कि अघोरी नागा साधु मूल रूप से दक्षिण भारत के रहने वाले हैं. काफी सालों पहले उन्होंने अपने परिवार को छोड़ दिया और साधु हो गए. वह केदारनाथ में जाकर बस गए.

अकेले केदारनाथ से इंदौर पहुंचे

सर्जरी करवाने के लिए वह अकेले ही केदारनाथ से अपनी कार के माध्यम से इंदौर पहुंचे. इंदौर के जिस निजी अस्पताल में वह सर्जरी करवाने के लिए पहुंचे हैं. अस्पताल प्रबंधन से उनकी बात तकरीबन सालभर से चल रही थी. प्रबंधन ने उन्हें गुरुवार को सर्जरी को लेकर अपॉइंटमेंट दिया था. इसी के चलते हैं वह इंदौर पहुंचे और सीधा सर्जरी को लेकर अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की.

चेन्नई में हो चुकी है एक सर्जरी

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अघोरी बाबा ने उन्हें यह भी लिख कर दिया है कि जेंडर चेंज करवाने के दौरान यदि उन्हें कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी. अघोरी बाबा इससे पहले चेन्नई में जेंडर चेंज करवाने के लिए एक सर्जरी करवा चुके हैं. तब सर्जरी में पुरुष संबंधी कुछ ऑर्गन्स निकल गए थे. इसके बाद वह इंदौर आए. वह सर्जरी के सभी सर्टिफिकेट बनवा कर लेकर आए हैं. साथ में आधार कार्ड , पैन कार्ड सहित तमाम तरह के दस्तावेज भी वह अस्पताल प्रबंधन के पास लेकर पहुंचे. अघोरी बाबा की उम्र तकरीबन 27 साल के आसपास बताई जा रही है.

Advertisements
Advertisement