शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित दंपति ने लोन चुकाने के दबाव में फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ग्राम मजीरा में हुई है, जो केशवाही पुलिस चौकी अंतर्गत आता है।
पुलिस के अनुसार, मृतक बोधन सिंह गोंड (25) और उसकी पत्नी उर्मिला सिंह गोंड (21) ने अपने कमरे में फांसी लगाई है। दंपति ने एक समूह से लोन लिया था और इस लोन की किस्त चुकाने के लिए बोधन के पिता ने बेटे और बहू को डांट लगाई थी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद दोनों ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। चौकी प्रभारी आशीष झरिया ने बताया, हमारे पास जानकारी आई थी कि दंपति ने आत्महत्या की है। जांच की जा रही है और बयान दर्ज किए गए हैं। पता चला है कि लोन की किस्त चुकाने को लेकर परिवार में तनाव था।
शुक्रवार रात बहू और बेटे को ससुर ने फटकार लगाई थी कि जल्द ही किस्त का पैसा जमा करो, जिससे दोनों ने अपने कमरे में जाकर एक रस्सी में फंदा बना लटक गए। मामले में मर्ग कायम किया है।
स्थानीय निवासियों और रिश्तेदारों ने बताया कि बोधन और उर्मिला का विवाह एक साल पहले हुआ था। पुलिस का कहना है कि नव विवाहित होने की वजह से मामले की जांच एसडीओपी और अन्य अधिकारी करेंगे। शनिवार की सुबह अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। चौकी प्रभारी का कहना है कि तहसीलदार एवं एसडीओपी ने जांच भी शुरू कर दी है।