Vayam Bharat

‘तुम औरत हो क्या?’ फुटबॉल मैच हारे तो कोच ने खिलाड़ियों को लातों से पीटा, VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों तमिलनाडु के एक स्कूल के फुटबॉल कोच का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कोच स्कूल की फुटबाल टीम के लड़कों को बाल पकड़कर थप्पड़ और लातों से मारता दिख रहा है. वह उनपर मैच हारने के चलते भड़क गया है और सजा दे रहा है.

Advertisement

वीडियो में फुटबॉल टीम के छात्र कोच जमीन पर बैठे हैं और कोच लाइन से एक- एक को खरीखोटी सुनाता हुआ पीटता जा रहा है. वह कभी थप्पड़ मारता है कभी लात तो कभी किसी के बाल नोंचता है. खिलाड़ियों के आसपास मौजूद भीड़ बिना कुछ बोले तमाशा देखती नजर आती है.

खबर के अनुसार एक प्वाइंट पर, कोच खिलाड़ियों में से एक, जाहिरा तौर पर गोलकीपर से पूछता है,’क्या तुम औरत हो? उसे स्कोर कैसे करने दिया?’ फिर वह दूसरे से पूछता है, ‘तुमने बॉल को अपने पास से कैसे जाने दिया. जरा से प्रेशर में खेल नहीं सकते.’ फिर वह एक को पीटते हुए कहता है- ‘कोई कम्युनिकेशन क्यों नहीं किया?’ खबर के मुताबिक, यह घटना तमिलनाडु के सलेम जिले में मेट्टूर के पास एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में हुई. अपने छात्रों पर हमला करने के आरोपी शिक्षक की पहचान अन्नामलाई के रूप में की गई है.

वायरल वीडियो देख लोग भड़क गए और कई लोगों ने कोच पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. एक एक्स यूजर ने लिखा,’इसे तो सलाखों के पीछे होना चाहिए.’ एक अन्य ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, यह कोई पहले घटना नहीं है, भाई. मैं अभी भी युवा कोचों को हार या खराब प्रदर्शन के बाद अपने खिलाड़ियों को कोसते हुए देखता हूं. यहां तक ​​कि जब मैं उन दिनों अपनी स्कूल टीम के लिए खेलता था, तो मेरे कोच टूर्नामेंट हारने के बाद हममें से प्रत्येक को अपमानित करते थे. यह देखकर अब भी दुख होता है.’

तीसरे ने पोस्ट किया, ‘ये कौन है? इसे फुटबॉल से बैन कर देना चाहिए.’इधर, जिला शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आउटलेट को बताया, ‘हमने शिक्षक को निलंबित कर दिया है और गहन जांच करेंगे.’

Advertisements