प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को आज एक बार फिर खरी खरी सुना दी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान जब भारतीय सेना के प्रहार से त्रस्त हो गया और चारों तरफ से घिरने लगा तब उसके सामने सिवाय सरेंडर करने के कुछ और नहीं सूझा. उन्होंने कहा कि भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को तबाह कर दिया, भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब हमारी सेना ने आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर बर्बाद कर दिया, तब पाकिस्तान को गुहार लगानी पड़ी. पीएम ने कहा कि भारतीय सेना ने बड़ी बहादुरी के साथ आतंकियों को मौत के घाट उतारा, पाकिस्तान के सीने में बसाने गए आतंक के अड्डों को खंडहर बनाया, तब पाकिस्तान के पास कोई चारा नहीं बचा. उधर से जब गुहार लगाई कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं होगा, उसके बाद ही भारत ने विचार किया.
कल्पना से भी परे सेना का प्रहार
उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार करके उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. यह कल्पना से भी परे प्रहार था. लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं. प्रतिज्ञा के साथ परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं. वही हमारी सेना ने कर दिखाया.
ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय नीति
प्रधानमंत्री ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का बार-बार जिक्र किया और इसे देश में करोड़ों लोगों की भावना से जोड़ा. पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर, न्याय की अखंंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को नतीजे में बदलते देखा है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब हमारी राष्ट्रीय नीति भी है. आतंकियों को इस ऑपरेशन से आगे भी सबक सिखाया जाएगा.
भारतीय सेना के शौर्य को सलाम
पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय सेना के शौर्य की बखान करते हुए कहा कि दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइल भारत के प्रहार के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके हर वॉर को आसमान में ही नष्ट कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार करके दिखाया. पाकिस्तान भारत के इस प्रहार को सदा याद रखेगा.