Vayam Bharat

गैंगरेप आरोपी से हुई पूछताछ तो अटकने लगी सांस, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

गुजरात में सूरत के मांगरोल में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना में गिरफ्तार आरोपी की पूछताछ के दौरान हुई मौत के बाद सूरत सिविल हॉस्पिटल में पैनल पीएम किया गया. प्राथमिक तौर पर मौत का कारण आर्ट अटैक के चलते बताया जा रहा है.

Advertisement

सूरत के मांगरोल में एक नाबालिग लड़की के साथ में गैंगरेप मामले में सूरत पुलिस ने दो आरोपी मुन्ना पासवान और शिव शंकर चौरसिया नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद तुरंत पुलिस पूछताछ कर रही थी इसी बीच शिव शंकर चौरसिया ने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की जिसके बाद से पहले कामरेज रेफरल अस्पताल और उसके बाद सूरत सिविल अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

आरोपी शिव शंकर चौरसिया की डेड बॉडी का आज पैनल पीएम किया गया इस दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उसके पैर और पीठ के भाग कुछ हिस्सों में चोट के निशान है हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि इस चोट की वजह से उसकी मौत नहीं हो सकती.

करीबन ढाई से तीन घंटे तक वीडियो कैमरे के बीच फोरेंसिक पैनल पीएम करने वाले डॉक्टर चंद्रेश टेलर की माने तो हिस्ट्रोपेथिक और केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट आने के बाद ही फाइनल मौत का कारण पता चल पाएगा. प्राथमिक दृष्टि में पाया गया कि हृदय को खून सप्लाई करनेवाली नली में ब्लॉकेज था जिसकी वजह से हार्ट अटैक हुआ है. लेकिन, इसका फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा.

उल्लेखनीय है कि इस मामले में तीसरे आरोपी राजू विश्वकर्मा को अहमदाबाद से रेलवे एलसीबी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements