यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक ने लव मैरिज की तो दुल्हन के पिता ने बवाल काट दिया. दुल्हन के घरवालों ने बदला लेने के लिए युवक के परिवार पर हमला कर दिया और उसकी बहन को ही अगवा कर लिया. अपहरण की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में टीम बनाकर तलाश शुरू की गई.
तीन थानों की पुलिस ने कुछ घंटे में ही किडनैप हुई युवती को बरामद कर लिया. फिलहाल, मामले में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पूरा मामला थाना निगोही क्षेत्र के भुंडी गांव का है, जहां रहने वाले दिलीप ने अपने ही गांव की एक लड़की से लव मैरिज कर ली थी. लेकिन जब विवाद हुआ तो पूरा परिवार गांव छोड़कर शहर में रहने लगा. देर रात युवक अपने परिवार और दो अन्य लोगों के साथ गांव स्थित मकान से सर्दी के कपड़े और सामान निकालने पहुंचा था. आरोप है कि उसी वक्त लड़की पक्ष के परिवार वालों ने उन पर हमला कर दिया.
हमलावरों ने एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. धारदार हथियार से हमला करके दो लोगों को घायल कर दिया. बाकी परिवार वालों के साथ भी मारपीट की गई. इतना ही नहीं लड़की के पिता ने बदला लेने के लिए दिलीप की बहन का अपहरण कर लिया और उसे हत्या करने के मकसद से अपने साथ लेकर चला गया. हमले और युवती के अपहरण की सूचना से पुलिसवालों के हाथ-पैर फूल गए.
इसके बाद तीन थानों की पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गन्ने के खेत से हाथ-पैर बंधे हालत में किडनैप हुई लड़की को बरामद कर लिया. साथ ही मामले में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पांच महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मामले में एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिलीप नाम के युवक ने अपने ही गांव की एक लड़की से लव मैरिज की थी. जिसके बाद हुए विवाद में पूरा परिवार शहर में रहने लगा था. कल रात युवक अपने परिवार और दो अन्य लोगों के साथ गांव में मकान से सर्दी के कपड़े और सामान निकालने पहुंचा था, तभी लड़की पक्ष वालों ने उन पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं लड़की के पिता ने बदला लेने के लिए दिलीप की बहन का अपहरण कर लिया.
हालांकि, पुलिस ने रात में लगातार दबिश देकर गन्ने खेत के पास से अगवा की गई बहन को बरामद कर लिया. फिलहाल, पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. अभी 12 लोगों की गिरफ्तारी शेष है. टीम बनाकर उनकी तलाश की जा रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.