युवती की ई-रिक्शा चालक से हुई बहस तो चिकन काटने वाले चाकू से काट डाला, पूछताछ में बोली…

बिहार के किशनगंज में एक युवती ने किराए को लेकर हुए विवाद में ई-रिक्शा चालक पर चापड़ (मांस काटने वाला हथियार) से हमला कर दिया. इस हमले में चालक के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. उसके हाथ की एक उंगली भी कट गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है. युवती के गांव वाले उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं, लेकिन इससे पहले उसकी कोई शिकायत नहीं मिली है.

Advertisement

किशनगंज के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के खाड़ीबस्ती बक्सा गांव का रहने वाले सोनेलाल राम रोजाना की तरह अपनी ई-रिक्शा लेकर घर से निकला और सवारी ढ़ोने लगा. इसके बाद वह चार लोगों को लेकर छत्तरगाछ बाजार पहुंचा, जहां 3 सवारी किराया देकर उतर गई जबकि एक युवती कम किराया देने की बात को लेकर बहस करने लगी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया और बात गाली-गलौज तक पहुंच गई.

ई-रिक्शा चालक पर चापड़ा से वार

इस दौरान युवती इतना ज्यादा उग्र हो गई कि पास की मुर्गा दुकान से चापड़ा (मांस काटने वाला चाकू) लेकर आ गई और ई-रिक्शा चालक के गले पर वार कर दिया. इस दौरान चापड़ को हाथ से रोकते समय चालक की कलाई कट गई. वहीं, दूसरा वार सिर पर करने के समय चालक के एक हाथ की पांचों उंगलियां जख्मी हो गई जबकि एक उंगली कट गई. जिसके बाद हल्ला करते हुए रिक्शा चालक भागने लगा और पीछे युवती चापड़ लेकर दौड़ने लगी.

इस बीच बाजार के लोगों ने किसी तरह युवती पर काबू पाया और उसी के दुपट्टे से युवती का हाथ बांध दिया. मामले की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही युवती पागलों जैसी हरकत करने लगी और जमीन पर लौटने लगी. काफी मशक्कत के बाद महिला पुलिसकर्मीयों ने युवती पर काबू पाया और उसे उठाकर गाड़ी में चढ़ाया.आरोपी युवती की पहचान कोल्था पंचायत के हरदासमुनी गांव की रहने वाली रेहाना खातून के रूप में हुई हैं.

माफ करने की गुहार लगा रही युवती

आरोपी युवती के खिलाफ ई-रिक्शा चालक ने छत्तरगाछ पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. युवती के गांव वाले युवती को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं. हालांकि, इससे पहले युवती की इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. इस पूरे मामले में आरोपी युवती ने पूछताछ में बताया कि ई-रिक्शा चालक ने उसे गाली दी थी, जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया था. हालांकि, युवती अब नॉर्मल है और बार बार माफ करने की गुहार लगा रही हैं.

Advertisements