उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी गर्लफेंड से शारीरिक संबंध बनाने को कहा, लेकिन उसने रोजा रखने की बात कह कर मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने एक 13 साल के लड़के के साथ जबरन कुकर्म किया और फिर रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. यही नहीं, आरोपी ने बच्चे के शव को कुएं में डाल दिया और फिर उसी के फोन से उसके घर वालों को मैसेज भेजकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांग ली.
सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने पहले आरोपी की गर्लफ्रेंड को अरेस्ट किया और फिर आरोपी को भी कोर्ट परिसर से अरेस्ट किया है. मामला कानपुर में बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर का है. पुलिस के मुताबिक तीन दिन पहले यहां एक प्रॉपर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे की हत्या हुई थी. उसका शव कुएं में मिला था. पोस्टमार्टम में पता चला कि बच्चे की हत्या से पहले उसके साथ कुकर्म किया गया था. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बच्चे को हत्यारोपी अज्जू अपने साथ लेकर गया था.पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाया था, लेकिन उसने रोजा रखने की बात कहते हुए इंकार कर दिया था.
सरेंडर करने की फिराक में था आरोपी
उस समय आरोपी ने बच्चे को बहाने से बुलाया और उसके साथ कुकर्म किया. इसके बाद आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव को कुएं में डाल दिया. पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था और अब वकील की मदद से कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था. चूंकि पुलिस पहले से अलर्ट थी, ऐसे में जैसे ही आरोपी कोर्ट में सरेंडर होने के लिए आया, बुर्के में मौजूद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी अज्जू ने बताया कि उसने तीन निकाह किए हैं. इनमें से दो बीवियों के साथ उसका तलाक हो चुका है. जबकि तीसरी बीवी से उसे दो बच्चे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए हुई गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बच्चे की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल फोन अपने पास रख लिया था. इसी फोन से उसने बच्चे के परिजनों से फिरौती का मैसेज भी किया था. ऐसे में बच्चे के परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फोन को सर्विलांस पर लगा दिया और फिर आरोपी की लोकेशन ट्रैस करते हुए पहले आरोपी की गर्लफ्रेंड को और फिर उसके जरिए आरोपी को धर दबोचा है.