Left Banner
Right Banner

पोते ने खोला दरवाजा तो मिली बाबा की लाश! श्रावस्ती में खौफनाक वारदात से दहला गांव

उत्तर प्रदेश :  श्रावस्ती जिले के थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम सलवरिया रानी कुंडा में व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी गई मृतक की पहचान 58 वर्ष से नान्हू मोर्य पुत्र सत्य राम मौर्य के रूप में हुई है वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे दरवाजे को बाहर से ताला लगाकर चाबी पास में फेंक कर फरार हो गए.

बुधवार को सुबह करीब 11 बजे मृतक के पुत्र अजय मौर्या अपने ननिहाल तिलकपुर से लौटकर घर वापस पहुंचा तो देखा कि उसके बाबा नान्हू मोर्य कुर्सी पर मृत्यु अवस्था में पड़े हुए हैं उनके चेहरे में सफेद गमछा कस कर बांधा गया था और चेहरे पर चोट के निशान भी मौजूद थे.

 

घटना की जानकारी अजय मौर्या ने तत्काल स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना इकौना पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी कुछ की देर में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश शर्मा व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement