Vayam Bharat

जब हेल्पर ने YouTube देख कर डाली मरीज की ईसीजी, अस्पताल से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान-परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें दिवाली के दिन डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आए तो अस्पताल का एक कर्मचारी ने यूट्यूब देखकर मरीज़ की ईसीजी कर डाली. ये घटाना जयपुर के पावटा अस्पताल की है, जहां दिवाली के एक दिन पहले मरीज़ भर्ती हुआ था.

Advertisement

मरीज और उसके साथ आए परिजन बोलते रहे कि किसी डॉक्टर या कंपाउंडर को बुला दो, मगर कर्मचारी यूट्यूब देखकर बिना किसी की परवाह किए ईसीजी करता रहा. इतना बेख़ौफ़ था कि वीडियो बनाते देख भी चुपचाप यूट्यूब देखकर जांच करता रहा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

मरीज़ के परिजन ने दो वीडियो बनाए हैं. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला बोल रहा है कि पावटा सेटेलाइट अस्पताल का यह वीडियो है. वहीं, नर्सिंग स्टाफ भी इस बात को कहता नजर आ रहा है कि वह ईसीजी करना नहीं जानता है, लेकिन दीपावली का दिन होने की वजह से कोई भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं है, इसलिए वह ईसीजी कर रहा है.

जोधपुर के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस जोधा ने कहा कि वीडियो शुक्रवार को सामने आया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वैसे ग़लत ईसीजी प्वाइंट लगाने से मरीज़ को कोई खतरा नहीं होता, बस रिपोर्ट ग़लत आती है.

 

Advertisements