उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना असोथर में गुरुवार को भाजपा नेता अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रभान व महामंत्री विनोद बाल्मिकी थाना उपनिरीक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया एक सुलह समझौते पर वह थाना असोथर गए थे इस दौरान पुलिस को चढ़वा (रिश्वत) न मिलने के चलते भाजपा नेताओं के मुताबिक दरोगा ने भाजपा नेताओं को दलाल सहित अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया.
जिससे अपमानित भाजपा नेताओं ने जिला स्तर पर शिकायत किया जिला भाजपा नेताओं ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से शिकायत की जिस पर गुरुवार की देर रात थी पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने असोथर थाना उपनिरीक्षक विनोद कुमार को कार्य के प्रति लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया.
पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से जैन को भाजपा नेताओं ने उपनिरीक्षक के विरुद्ध जांच की मांग करते हुए गलीबाज दरोगा को सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग की है.