उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कारोबारी की लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौत हो गई. वह लिफ्ट से जा रहे थे. तभी लिफ्ट बीच में अचानक बंद हो गई थी, जिसके बाद वह लिफ्ट से नीचे झांकने लगे, तभी लिफ्ट चल गई और कारोबारी की गर्दन लिफ्ट में फंस गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मृतक की उम्र 62 वर्ष बताई जा रही है. उनकी खेल का सामान बनाने की फैक्ट्री है.
ये हादसा मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देवीनगर से सामने आया है, जहां कारोबारी हरविंदर सिंह की लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौत हो गई. दरअसल, हरविंदर सिंह की देवी नगर में खेल का सामान बनाने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री में माल लाने और ले जाने के लिए लिफ्ट लगी हुई है. शनिवार को शाम में कारोबारी हरविंदर सिंह माल वाली लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे. तभी उनके साथ ये हादसा हुआ.
दूसरी मंजिल पर जा रहे थे हरविंदर
हरविंदर सिंह के भाई पूर्व रणजी खिलाड़ी और खेल उद्यमी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खी ने बताया कि फैक्ट्री में शाम करीब 7 बजे माल लाने ले जाने वाली लिफ्ट से हरविंदर सिंह दूसरी मंजिल पर ऊपर जा रहे थे. तभी अचानक से लिफ्ट बंद हो गई. लिफ्ट बंद होने के बाद हरविंदर लिफ्ट से नीचे झांकने लगे. तभी लिफ्ट बंद हो गई. हादसा इतनी भीषण था कि हरविंदर को बचने का मौका तक नहीं मिला और उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
10 दिन पहले ही लगाई गई थी लिफ्ट
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने हरविंदर के भाई को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हरविंदर को हादसे के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जांच में सामने आया कि ये लिफ्ट महज 10 दिन पहले ही लगाई गई थी और इतनी जल्दी लिफ्ट से हादसा हो गया. हरविंदर की मौत के बाद उनके परिवार में शोक की लहर है. हालांकि उनके परिवार की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है.
परिवार ने दर्ज नहीं कराई कोई रिपोर्ट
सीओ, सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि लिफ्ट में गर्दन फंसने से कारोबारी की मौत हो गई. उनके परिवार ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. लेकिन पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच में जुट गई है. हरविंदर का भांजा सेना में ब्रिगेडियर बना है, जो उनसे मिलने के लिए उनके घर पर इंतजार कर रहा था. घर में खुशी का माहौल था. लेकिन अचानक हुए इस हादसे के बाद खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया.