इंदौर के खजराना में शनिवार को तीन तलाक का मामला सामने आया. पीड़िता ने अपने पति, सास और जेठ के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकार के तहत केस दर्ज करवा दिया. तलाक देने के पीछे की वजह ट्रांसपोर्टर पति द्वारा बार-बार पत्नी से मांगे जा रहे पैसे थे. पैसे न मिलने पर पति ने गुस्से में तलाक-तलाक-तलाक कहकर माता-पिता के पास भेज दिया.
खजराना पुलिस ने इकरा बी की शिकायत पर तीन तलाक का केस दर्ज किया. इस मामले में पति मोहम्मद सरताज, सास सायरा बी और जेठ शाहरुख को आरोपी बनाया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति लालची है. जो चंद रुपए के लिए माता-पिता से रिश्ता तोड़ने की बात करता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़िता ने बताया कि जून 2021 में उसकी शादी मोहम्मद सरताज से हुई. शादी के बाद एक बेटा है। पति का ट्रांसपोर्ट का काम है. इकरा गृहिणी है. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. घर में छोटे-मोटे विवाद होते थे. जो आपस में सुलझ जाते थे.
पिछले दो माह से अचानक विवाद बढ़ गए. पति ने लोन लेकर एक लोडिंग वाहन खरीदा. यह लोन चुकाने के लिये वह मुझसे पैसे मांग रहे थे. उन्होंने कहा कि अपने घर जाए और पिता से रुपए लेकर आए. पति बार-बार दबाव डाल रहे थे कि कर्ज जल्दी उतारना है. इसलिए जल्द से पैसे लेकर आए.
विवाद बढ़ा और पति और सास मारपीट करने लगे. पति के जाने के बाद सास ताना कशी करती. लेकिन परिवार के चलते सब कुछ सहन करने लगी.
18 अप्रैल की सुबह 11 बजे पति ने कहा तुम अपने माता-पिता से रिश्ता तोड़ दो. क्योंकि वह इतनी मदद ही नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे लोगों से रिश्ता खत्म करना ही बेहतर है. इकरा ने इनकार किया तो सास सायरा बी बीच में आ गई और कहने लगी कि यह अपने माता-पिता से रिश्ता नहीं तोड़ सकती तो तुम इससे रिश्ता तोड़ दो.
इस बीच हमारा विवाद और बढ़ गया. पति ने तीन बार तलाक कहा और सास को अपने साथ लेकर घर से चले गए. इसी दिन शाम करीब 7 बजे सास, पति और जेठ घर पहुंचे. कहा कि तेरे पिता को बुला और यहां से निकल जा. इकरा बी ने इससे इनकार किया तो तीनों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया. तीनों ने मुझसे कहा कि अब घर में मत आना.
घर के बाहर से ही माता-पिता को मोबाइल से कॉल कर घर बुला लिया. इस पर उनके आने के बाद सास सायरा बी ने उन्हें भी अपशब्द कहे और मुझे घर ले जाने के लिये कहने लगे. इसके बाद पिता को लेकर थाने पहुंची ओर शिकायती आवेदन दिया.