श्योपुर में तेल का टैंकर पलटा तो लूटने की मच गई होड़: ड्राइवर को बचाने की जगह बाल्टी-गैलन और बोतल लेकर दौड़ पड़े लोग, दूसरे दिन भी लूट जारी 

श्योपुर: जिले के कराहल थाना क्षेत्र अंतर्गत नौनपुरा घाटी में मंगलवार की देर शाम सरसों तेल से भरा टैंकर पलट गया. यह घटना शिवपुरी-श्योपुर मार्ग पर हुई. टैंकर के पलटने से तेल का रिसाव होने लगा. आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय लोग बाल्टियाँ और डिब्बे लेकर तेल लूटने के लिए दौड़ पड़े. कराहल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि श्योपुर से तेल भरकर बरेली जा रहा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया. गनीमत रही कि पेड़ों से टकराकर टैंकर नीचे खाई में नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं. हालांकि यहां एक अमानवीय घटना भी सामने आई. टैंकर पलटते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ सीधा तेल लूटने में लग गई, उन्होंने ड्राइवर की कुशलक्षेम भी नहीं जानी और ना ही कोई मदद की.

कुछ लोग वीडियो बनाने लगे. ड्राइवर भीड़ को तेल लूटने से रोकता रहा, मगर भीड़ नहीं थमी. बताया तो यहां तक भी जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले टैंकर के जिस ढक्कन से तैल फेल रहा था, उसे तो जनता लूट ही रही थी. साथ ही टैंकर के दूसरे ढक्कन को भी खोलने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पहुंचने के बाद लूटने से रोका पंरतु भीड़ के सामने पुलिस की भी एक ना चली बुधवार तक भी लोग तेल को लूटने के लिए मौके पर देखने को मिले. पूरी रात लोग तेल को लूटने में कामयाब रहे.

खुलेआम तेल लूटने की मच गई होड़

घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को लगी, लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी, डिब्बा, गैलन और बोतल लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और खुलेआम तेल लूट शुरू हो गई. तेल लूट की होड़ ऐसी थी कि लोग एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहे. कोई बाल्टी में भर रहा था तो कोई बोतलों में. धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और भीड़ लगातार बढ़ती गई.

पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

सूचना मिलते ही कराहल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तेल लूटने वालों को भगाया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को तितर-बितर किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा.

 

Advertisements
Advertisement