लोग जब भी कभी बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि ऑर्डर आने में देरी हो जाती है. उसके लिए लोग या तो इंतजार करते हैं या फिर ज्यादा देर होने पर वेटर या मैनेजर से शिकायत भी करते हैं. हालांकि, कानपुर में तो गजब ही हाल हो गया. यहां रेस्टोरेंट में खाने आए ग्राहकों ने ऑर्डर में देरी होने पर चोरी कर ली और चोरी भी किस चीज की, चिमटा और बेलन. सीसीटीवी में घटना देखकर रेस्टोरेंट मालिक भी हैरान रह गया.
कानपुर का पी रोड व्यापारिक क्षेत्र है. यहां पर हर सामान की सैकड़ों दुकानें हैं और काफी मात्रा में ग्राहक यहां खरीददारी करने आते हैं. यहां पर स्थित भुक्कड़ रेस्टोरेंट में तीन ग्राहक खाना खाने आए थे. उन्होंने वेटर को कबाब, डोसा और चाउमीन का ऑर्डर दिया. इसके बाद उन्होंने कोल्ड ड्रिंक भी ली.
कबाब और डोसा तो उन्होंने खा लिया लेकिन चाउमीन मिलने में देरी हो रही थी. रेस्टोरेंट के मालिक के अनुसार जब चाउमीन मिलने में देरी हुई तो तीनों ग्राहक काउंटर पर गए और जो खाया था उसका पैसा देकर चले गए.
थोड़ी देर बाद किचेन वालों ने बताया कि चिमटा और बेलन नहीं मिल रहा है. इस पर रेस्टोरेंट मालिक ने अपने स्टाफ पर गुस्सा किया कि वो लोग सामान ठीक से नहीं रखते है. इसके बाद बेलन और चिमटे की खोज शुरू हुई लेकिन रात तक दोनों सामान नहीं मिला. रात को रेस्टोरेंट मालिक ने अपना सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई.
वही तीन ग्राहकों में से दो लोगों ने जाते समय चिमटा और बेलन चुरा लिया था. पूरी घटना सीसीटीवी में साफ तौर पर कैद हो गई थी. पूरी घटना देखने के बाद किसी की समझ में नहीं आया कि आखिर यह काम करके उनको क्या मिलने वाला है. रेस्टोरेंट मालिक के अनुसार तीनों अच्छे कपड़े पहने हुए थे और अच्छे घर के लग रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने ऐसी हरकत कर दी.