पुलिस ने घेरा तो फायरिंग करने लगा शातिर अपराधी, जवाबी गोलीबारी में घायल

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना औंग क्षेत्र में देर रात पुलिस तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधी लल्लू सोनकर पुत्र रामचरण उर्फ चन्ना निवासी ओखरा निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना मालवा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

जिसे पुलिस टीम द्वारा नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. पुलिस जानकारी के अनुसार थाना औंग क्षेत्र के बडा़हार के समीप पुलिस की वाहन चेकिंग लगी थी इसी दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा.

पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो उसने पुलिस को लक्ष्य बनाते हुए फायरिंग कर दिया पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिससे युवक के पैर में गोली लग गई पुलिस ने घायल अवस्था में उसे नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले जाया गया.

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गिरफ्तार युवक ने अपना नाम लल्लू सोनकर पुत्र रामचरण उर्फ चन्ना निवासी ओखरा कुंवरपुर थाना मालवा जनपद फतेहपुर का है जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्र में 18 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं पुलिस ने बताया शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया उसके पास से तमंचा कारतूस सहित एक बगैर नंबर की बाइक बरामद की है पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements