Vayam Bharat

दुकानदार ने खोली दुकान तो उड़ गए होश, दुकान में बैठा था…

Uttar Pradesh:इटावा में एक दुकानदार के उस समय होश उड़ गए जब उसने अपनी दुकान को खोला तो दुकान के अंदर एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ था…

Advertisement

 

बारिश बंद होने के बाद दुकान खोलने पहुंचा था दुकानदार

 

आपको बता दें कि इटावा जिले में लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश ने लोगों का हाल तो बेहाल कर दिया है लेकिन जीव जंतुओं का भी हाल बेहाल है। क्यूंकि जहरीले सांप और अजगर अब अपनी बिलों को छोड़कर रिहायसी इलाकों में पहुंचने लगे हैं.ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला जब एक दुकानदार अपनी दुकान को खोलने के लिए पहुंचा था.जैसे ही दुकानदार ने अपनी दुकान का शटर ऊपर किया वैसे ही दुकान के अंदर भारी भरकम अजगर बैठा हुआ था. जिसके बाद दुकानदार घबरा गया और उसने इस मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी.

 

वन विभाग की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान

 

बताते चले कि मामला इकदिल इलाके के मानिकपुर मोहन गांव का है। यहां एक दुकानदार के द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई थी कि उसकी दुकान के अंदर एक बड़ा अजगर बैठा हुआ है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची जहां दुकान का शटर खोला गया तो उसके अंदर अजगर बैठा हुआ था। जिसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और काफी कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ने का काम किया.

वन विभाग ने बताया कि बारिश की मौसम में जहरीले सांप और अजगर के बिलों में पानी चला जाता है जिसके बाद वह सुरक्षित स्थान ढूंढने लगते हैं और ऐसे में वह इंसानों की बस्ती में पहुंच जाते हैं. आप लोगों को ऐसे में घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है अगर आपके घर में ये निकलते हैं तो आप वन विभाग की टीम को इसके बारे में जानकारी दें.

Advertisements