बेटे ने नहीं सुनी बात तो गुस्से में पिता ने कर दी हत्या, कहा- ये कोई टाइम है नहाने का?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने मामूली कहासुनी में अपने ही बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। बेटा रात में नहाने जा रहा था, लेकिन नशे में धुत पिता को यह बात नागवार गुज़री और उसने बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया।यह घटना गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी ग्राम सभा की है। आरोपी शहाबुद्दीन का बड़ा बेटा सलमान रात करीब 9 बजे काम से लौटने के बाद नहाने जा रहा था। उसी वक्त शहाबुद्दीन, जो नशे में था, उसने बेटे को नहाने से मना किया। लेकिन जब सलमान नहीं रुका, तो पिता आपा खो बैठा।

Advertisement

चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, मौत के पहले ही लग गया शक

शहाबुद्दीन ने घर में रखे चाकू से बेटे पर कई बार वार किए। सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही सलमान ने दम तोड़ दिया।

शराब के लिए पैसे मांग रहा था पिता, बेटे ने किया इनकार

स्थानीय लोगों ने बताया कि शहाबुद्दीन शराब का आदी है और घटना के वक्त वह बेटे से शराब के लिए पैसे मांग रहा था। जब सलमान ने मना कर दिया तो गुस्से में उसने हमला कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही पूछताछ

सैदपुर के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह घटना समाज में बढ़ते पारिवारिक तनाव और नशे की लत के घातक परिणाम की एक भयावह तस्वीर पेश करती है।

Advertisements