मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शुक्रवार को दुख घटना सामने आई. यहां 47 साल के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शिक्षक जब बाइक चला रहे थे, तभी उनके सीने में दर्द हुआ. उन्होंने बाइक रोककर परिजनों को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन तभी वे जमीन पर गिर पड़े और दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद उनके परिजनों में मातम पसर गया.
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक भावलाल चौहान भगवानपुरा विकासखंड के लाहौरपानी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ थे. वे रोज की तरह बच्चों को पढ़ाने के बाद घर लौट रहे थे. स्कूल में पढ़ाई के बाद उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली थी. इसके बाद वे अपनी बाइक से घर के लिए चल दिए.
शिक्षक भावलाल जब रास्ते में बिस्टान थाना क्षेत्र के पास पहुंचे तो अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उन्होंने बाइक को सड़क किनारे रोका और मोबाइल निकालकर परिजनों को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले कि वे बात कर पाते, उन्हें चक्कर आया और वे जमीन पर गिर पड़े, मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने देखा तो इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. शिक्षक भावलाल चौहान के निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. राज्य शिक्षक संघ ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सरकार से उनके परिजनों को तत्काल अनुग्रह राशि देने की मांग की है.