यूपी के उन्नाव जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित कर दिया. व्यक्ति अपनी ही आठ साल की बेटी का यौन शोषण करता रहा. मासूम ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी मामी को दी तो मामला सामने आया. मामा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. मामला जिले के आसीवन थाना क्षेत्र का है.
आरोपी पिता का नाम रईस उर्फ लालू है. वो अपनी बीमार पत्नी और बेटी के साथ पिछले कई सालों से ससुराल में ही रहता था. आरोपी मुबंई में सिलाई का काम करता था. फिर पत्नी के बीमार होने पर वह पिछले साल लौटकर ससुराल आ गया. तब से वह अपनी ससुराल में ही रह रहा था. आरोपी पिता शराब पीने का भी आदी था. वो नशे की हालत में अपनी मासूम बेटी के साथ गलत हरकत करता था.जब मासूम की मां और अन्य भाई-बहन सो जाते थे तो आरोपी बेटी को अलग कमरे में ले जाता था और उसका यौन शोषण करता था.
आरोपी पिता यह काम पिछले दो-तीन महीने से कर रहा था. इसके साथ ही वह मासूम बेटी से कहता था यह बात किसी को बताना नहीं, लेकिन आखिर में मासूम ने अपने साथ घट रही घटना अपनी मामी को बताई तो पिता की हैवानियत की पोल खुली. पीड़िता की मामी ने यह बात अपने पति को बताई तो मामा भी अचंभित हो गए.इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की.
आसीवन थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि मामला मंगलवार का है. एक पिता अपनी आठ वर्षीय मासूम बेटी का शोषण कर रहा था. पीड़िता के मामा की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.