अफेयर की भनक लगी तो पत्नी ने किया विरोध… पति ने नेपाल से दोस्त को बुलाया और करवा दी हत्या!

Bihar News: बिहार के बेतिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने अवैध संबंध का विरोध करने पर अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली. आरोपी ने नेपाल से अपने दोस्त को बुलाकर पत्नी को गोली मरवा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बेतिया के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव की है. मृतका की पहचान रिजवाना खातून के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति मुमताज गद्दी का एक साल से एक महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था, जिसकी भनक उसकी पत्नी को लग गई थी.

इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. पत्नी के विरोध की वजह से मुमताज ने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उसने अपने नेपाल निवासी दोस्त को बुलाया और उससे 6 फरवरी की रात 1 बजे हत्या करवा दी.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि हत्या की रात मुमताज टॉयलेट जाने के बहाने घर से बाहर निकला. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे शूटर ने रिजवाना को गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. इस दौरान परिजनों के बयान पुलिस को संदेहास्पद लगे, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति मुमताज गद्दी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति मुमताज और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या को अंजाम देने वाला मुमताज का नेपाली दोस्त अब भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस नेपाल में छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में आरोपी पति और उसके भाइयों के बयान संदिग्ध लगे. जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

Advertisements
Advertisement