Vayam Bharat

महिला ने पार्सल खोला तो मिली डेड बॉडी, भेजने वाले ने मांगे एक करोड़ 30 लाख

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला के पास एक पार्सल आया, जिसे देखने के बाद वो चौंक गई. दरअसल महिला को मिले पार्सल में एक डेडबॉडी रखी हुई थी. इतना ही नहीं डेडबॉडी के साथ एक लेटर भी था, जिसमें सवा करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी. इस घटना के बाद महिला और उसका पूरा परिवार डर गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डरे-सहमे परिवार ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

इस मामले में एसपी ने क्या बताया?

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) अदनान नईम असमी ने बताया कि यह पार्सल गुरुवार रात को चार लोगों के परिवार को मिला था, जिसमें एक लेटर भी रखा हुआ था. इस लेटर में परिवार से एक करोड़ 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. एसपी ने बताया कि इस पार्सल को बुधवार की रात को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास पहुंचाया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिक जानकारी हासिल करने के लिए मामले की जांच कर रही है.

कहां से भेजा गया पार्सल? जांच में जुट गई पुलिस

पुलिस ने ये भी बताया कि इस पार्सल को किसी एम्बुलेंस या कार से नहीं बल्कि एक ऑटोरिक्शा से डिलीवर किया गया था. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पार्सल को किसने और कहां से भेजा. फिलहाल पुलिस को इससे जुड़ा कोई सुराख नहीं मिल पाया है. जैसे ही आसपास के लोगों को इस अनोखे पार्सल की जानकारी हुई, वो उसे देखने के लिए वहां पहुंच गए और वहां बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई.

 

Advertisements