साथ जी न सके… तो मौत को लगाया गले, इस हाल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाशें; देखकर चीख उठे परिजन

श्रावस्ती :  साथ जी न सके तो प्रेमी युगलों ने मौत को गले लगा लिया. कमरे में प्रेमी-प्रेमिका की लाशें फंदे से लटकी मिलीं.घरवालों ने देखा तो उनकी चीख निकल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यूपी के श्रावस्ती में प्रेमी युगलों ने फंदे से झूलकर जीवनलीला समाप्त कर ली.घरवालों ने देखा तो वह चीख उठे.शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके तथ्य जुटाए.पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

घटना इकौना थाना क्षेत्र के सोनरई गांव की है.गांव निवासी बाबूराम का बेटा अंकित कुमार (19) रात अपने कमरे में था.देर रात तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो बाबा शोभाराम उसे खाना खाने के लिए बुलाने गए. उन्होंने बाहर से आवाज लगाई.

कमरे में लटकी मिलीं प्रेमी-प्रेमिका की लाशें

आवाज देने के बाद भी जब कोई उत्तर नहीं मिला तो उन्होंने अंदर झांककर देखा.अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। कमरे में दो लाशें फंदे से लटक रही थीं.एक उनके पोते अंकित और दूसरी गांव के ही रामेंद्र की बेटी सुषमा (18) की.यह देख उनके मुंह से चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सीओ सतीश कुमार एवं थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे पुलिस एवं फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने दरवाजा तोड़कर शवों को नीचे उतारा.घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई.

ग्रामीणों में चर्चाओं का बाजार गर्म

बताया गया कि अंकित के माता-पिता लुधियाना में रहकर मजदूरी करते हैं.घटना के बाद ग्रामीणों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.सीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा.

Advertisements