एअर-इंडिया कब शुरू करेगा सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स? सामने आई तारीख

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन हादसे के बाद एयरलाइंस को कई तरह की जांचों से गुजरना पड़ा है. यही कारण है कि पिछले महीने एअर इंडिया ने अपनी कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया था. हालांकि अब एक बार फिर बंद की गई सभी रूट की इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने जा रही हैं.

एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने बताया कि 1 अगस्त से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है और 1 अक्टूबर तक सभी फ्लाइट्स शुरू करने का टारगेट है. अहमदाबाद हादसे के बाद कुछ उड़ानों को कैंसिल किया गया था.

DGCA की तरफ से पिछले दिनों किए गए ऑडिट के दौरान एअर इंडिया की कुछ फ्लाइटों में 100 से ज्यादा खामियां पाईं गईं थीं. DGCA के अधिारियों ने इन कमियों को तत्काल ठीक करने का आदेश दिया था.

कब शुरू होंगी सभी रूट पर फ्लाइट

एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन की मानें तो जिन फ्लाइटों को कैंसिल किया गया है. उन्हें 1 अक्टूबर तक शुरू कर दिया जाएगा. 1 अगस्त से कुछ बंद पड़ी उड़ानों को शुरू किया गया है. ऐसे ही धीरे-धीरे सभी उड़ानें शुरू की जाएगी.

लगातार आ रही थी फ्लाइटों में गड़बड़ी

गुजरात के अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद एअर इंडिया की कई फ्लाइटों में एक साथ दिक्कत आई थी. कभी इमरजेंसी लैंडिंग तो कभी तकनीकी खराबी का कारण बताया गया था. हादसे वाले हफ्ते भर के भीतर में 80 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल की गई थी. इसके साथ ही DGCA की तरफ से भी एअर इंडिया के सभी विमानों की जांच की जा रही थी, जो लगभग अब पूरी हो चुकी है.

प्लेन हादसे में गईं थीं सैकड़ों जानें

12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हो गई थी. इस दिल दहला देने वाले हादसे में कुल 297 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में सवार कुल 242 में से 241 लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी थी.

Advertisements
Advertisement