भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे, कैलाश मानसरोवर यात्रा सहित कई मुद्दों पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मेहुल चोकसी को जल्द भारत लाया जाएगा ताकि उसे अदालत के समक्ष पेश किया जा सके.
मेहुल चोकसी को 12 अप्रैल को बेल्जियम से गिरफ्तार किया गया था. भारतीय जांच एजेंसिया पिछले दो महीने से बेल्जियम एजेंसियों के संपर्क में थीं. भगोड़ा चोकसी पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी है. दरअसल, चोकसी कैंसर का इलाज कराने के बहाने बेल्जियम पहुंचा था और वहां से स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था. मगर इससे पहले भारतीय जांच एजेंसियां उसे दबोच लिया.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस 21-24 अप्रैल को पहली बार भारत दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात होगी. भारत और अमेरिका के बीच सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं, यूएस टैरिफ पर जायसवाल ने कहा कि हम अमेरिकी पक्ष से बातचीत कर रहे हैं ताकि द्विपक्षीय व्यापार समझौता किया जा सके.
जल्द ही शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
कैलाश मानसरोवर यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम जल्द ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जनता के लिए नोटिस जारी करेंगे. जल्द ही यात्रा की शुरूआत होने की संभावना है.
वहीं, तहव्वुर राणा के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में जो उसकी छवि बन गई वो कम नहीं होगी. उसे मुंबई हमलों के अन्य अपराधियों को भी न्याय के कटघरे में लाना होगा, जिन्हें वह अभी भी बचा रहा है.