मऊगंज : जिले के हनुमना तहसील के सगरा से बधाइयां रोड पर स्थित अंधे मोड़ पर अवैध तरीके से बनाए गए स्पीड ब्रेकर आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं. हाल ही में हुए एक हादसे में कार (MP 09 DZ 9712) अनियंत्रित होकर एक युवक को टक्कर मारते हुए नहर में जा पलटी. इस दुर्घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका रीवा में इलाज चल रहा है, जबकि मोटर चला रहे युवक के सिर और पैर में चोटें आई हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्पीड ब्रेकर न केवल वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि लोगों की जान भी ले रहे हैं. अंधे मोड़ पर बने इन अवैध स्पीड ब्रेकर्स के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. कुछ महीने पहले एक आदिवासी युवक की भी इसी स्थान पर हादसे में मौत हो गई थी.
ग्रामीणों की शिकायत है कि इन स्पीड ब्रेकर्स के पहले कोई संकेतक नहीं लगाए गए हैं, जिससे रात के समय सामने से आने वाली गाड़ियों की लाइट के कारण ये ब्रेकर नजर नहीं आते. नतीजतन, वाहन चालक स्पीड ब्रेकर पर संतुलन खो बैठते हैं। कुछ दिनों पहले भी एक व्यक्ति की गाड़ी इस मोड़ पर पलट गई थी, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोग और राहगीर प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं कि इस खतरनाक मोड़ पर उचित संकेतक, स्ट्रीट लाइट और स्पीड ब्रेकर के मानकों के अनुसार सही निर्माण कराया जाए. बावजूद इसके, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो यह अंधा मोड़ और ये जानलेवा स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए और भी घातक साबित हो सकते हैं. अब देखना यह है कि जिम्मेदार कब तक इन घटनाओं से आंखें मूंदे रहते हैं, या फिर किसी और बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं.