छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है. दो दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम साय ने संकेत दिया है कि मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्द होगा.
छत्तीसगढ़ में कितने मंत्री: छत्तीसगढ़ सरकार में इस समय 11 मंत्री है. मंत्रीमंडल गठन के दौरान 12 मंत्रियों का शपथग्रहण हुआ था. वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश के शिक्षा मंत्री बने. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्रिपद से इस्तीफा देकर रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद बने. जिसके बाद प्रदेश में मंत्रियों की संख्या 11 हो गई. बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद शिक्षा विभाग फिलहाल सीएम साय ही देख रहे हैं. दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम साय ने जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही है.
दिल्ली दौरे में क्या हुआ: सीएम विष्णदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे. यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.
राज्योत्सव के अमृत रजत महोत्सव के लिए आमंत्रण: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली दौरे के दौरान शुक्रवार को संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की. सीएम ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अमृत रजत महोत्सव का निमंत्रण दिया. सीएम ने पीएम मोदी को राज्योत्सव के अमृत रजत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आग्रह किया.
छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं पर चर्चा: इससे पहले सीएम साय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं को लेकर चर्चा की. सीएम साय ने नितिन गडकरी को छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 के बारे में भी जानकारी दी.