Left Banner
Right Banner

बबूल के पेड़ के नीचे कफन, पैर की हड्डी… कब्रिस्तान से कहां गायब हो गई लाश? तलाश में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के उज्जैन के खाचरोद में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 2 वर्ष पूर्व दफनाई गई लाश कब्रिस्तान से अचानक गायब हो गई. जैसे ही मुस्लिम समाज के लोगों को इसकी जानकारी लगी तो वह तुरंत वहां पहुंचे और कड़ी आपत्ति जताते हुए तुरंत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

खाचरोद से लगभग 20 किलोमीटर दूर डोडिया गांव में कब्रिस्तान है. यहां से अज्ञात लोगों ने 2 वर्ष पूर्व दफनाई गई एक लाश को गायब कर दिया है. कब्र से गायब हुई लाश को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है. लोगों ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है. जैसे ही क्षेत्र में स्थित चंपाखेड़ा पुलिस चौकी को इस घटनाक्रम की जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय को अवगत कराया. इसके बाद खाचरोद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हो पाया.

बबूल के नीचे कफन मिला

खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय ने बताया कि जांच में पता चला है कि पहले एक कब्र को खोदा गया था. लेकिन जब कब्र को खोदने में परेशानी आई तो फिर दूसरी कब्र जिसमें पटिये लगे थे, उसको पैरों की तरफ से मिट्टी हटाकर खोदा गया. पटिया निकालकर पूरे शव को ही लोग निकालकर ले गए. थाना प्रभारी नलवाय का कहना है कि मैने घटनास्थल के एक किलोमीटर तक मुआयना किया, जिसमें मुझे एक बबूल के नीचे कफन का कपड़ा मिला और थोड़ा आगे एक पैर के की हड्डी मिली है.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में यह मामला तंत्र क्रिया से जुड़ा होना दिखाई दे रहा है. पुलिस इस एंगल पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. समाज के लोगों ने बताया कि हमारे गांव में आज तक कभी ऐसी घटना नहीं घटी है. हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि जिसने भी यह घिनौनी हरकत की है, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कठोर कार्रवाई की जाए., जिसके चलते आगे कोई ऐसी हरकत न कर सके. पुलिस ने कब्रिस्तान के आसपास के क्षेत्र में लगे कुछ स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं.

Advertisements
Advertisement