कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस

इंटरनेशनल क्रिकेट के रोमांच के बीच अलग-अलग टी20 लीग भी जोर-शोर से दुनियाभर में खेली जा रही हैं. एक्टिव क्रिकेटर्स के अलावा रिटायर्ड खिलाड़ियों की लीग भी खूब आयोजित हो रही हैं और ऐसी ही एक लीग इंग्लैंड में खेली जा रही है, जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को भड़का दिया है. ये लीग है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स, जिसके दूसरे सीजन का आयोजन हो रहा है. इस लीग में ही पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम के खेलने पर फैन बुरी तरह भड़क गए हैं.

Advertisement1

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे सीजन की शुरुआत 18 जुलाई से हुई. इस लीग में भारत, पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के भी पूर्व खिलाड़ी खेलने के लिए उतरे हैं. इससे पहले 2024 में भी इंग्लैंड में ही इस लीग का आयोजन हुआ था, जिसमें युवराज सिंह की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराया था और खिताब जीता था

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान मैच

पिछले सीजन में भारत और पाकिस्तान के एक साथ खेलने पर कोई हाय-तौबा नहीं हुई थी लेकिन इस बार पाकिस्तान के साथ युवराज सिंह वाली इंडियन टीम के मैच खेलने पर भारतीय फैंस बुरी तरह भड़के हुए हैं. असल में इसकी सबसे बड़ी वजह पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला और फिर भारत-पाकिस्तान के बीच 7 से 10 मई तक चला सैन्य संघर्ष है.

पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला बोला था और फिर भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तानी अटैक को ध्वस्त करने के बाद उसके कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था.

मगर ये वही वक्त था, जब शाहिद अफरीदी समेत कई पूर्व और मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर जहर उगल रहे थे. खास तौर पर अफरीदी तो विक्ट्री परेड तक निकालने लगे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द तक बोल रहे थे. इस दौरान ही शिखर धवन ने अफरीदी को सोशल मीडिया पर जवाब दिया था और देशभक्ति का प्रदर्शन किया था.

धवन-युवराज समेत खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा

मगर ऑपरेशन सिंदूर के महज 2 महीने बाद ही शिखर धवन उन्हीं शाहिद अफरीदी के साथ एक ही मैदान पर मैच खेलने जा रहे हैं. सिर्फ धवन ही नहीं, बल्कि युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, समेत कई जाने-माने पूर्व भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और अफरीदी, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे. इसको लेकर ही भारतीय फैन भड़क गए हैं और इन स्टार खिलाड़ियों पर सवाल उठा रहे हैं कि अब उनकी देशभक्ति कहां गई?

Advertisements
Advertisement