Vayam Bharat

‘कहां लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते’, राजेंद्र गुढा के बयान से चढ़ा सियासी पारा

Rajendra Gudha: राजस्थान में 7 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में अब नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. झुंझुनू सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुढ़ा  का एक विवादित बयान सामने आया है, जहां पर उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारो को लेकर कहा कि देश के संविधान में कहां लिखा है कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते’ उनके बयान के बाद अब सियासी माहौल गर्म हो गया है.

Advertisement

झुंझुनू सीट से राजेंद्र गुढां निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है, ऐसे में इस बयान के पीछे उनकी सियासत छुपी हुई है. यह बयान उन्होंने एक जनसभा के दौरान सुल्ताना गांव में दिया है.

उन्होंने अपने बयान में कहा, ”भारत में पाकिस्तान की एंबेसी है वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और पाकिस्तान में भारत की एंबेसी है वह भारत जिंदाबाद के नारे लगते हैं तो देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लग सकते. कौन से संविधान में इनकी मनाही की गई है”.

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान पहले भी चर्चा का कारण बने हैं. उनके कई बयान चर्चा में रहे हैं और अभी कुछ दिन पहले उन्होंने एक जाति विशेष के अधिकारी और नेताओं को टारगेट किया था और कहा था कि झुंझुनू में सिर्फ एक ही जाति के नेता और अधिकारी क्यों हैं.

पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के पाकिस्तान जिंदाबाद को लेकर दिए बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मामले में पुलिस जांच करवाने की मांग की है. मदन दिलावर ने कहा कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन मुल्क है और गुढ़ा का बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है.

पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में भाषण देते हुए कहा था कि किस कानून में और संविधान में लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगा सकते. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुढ़ा के बयान पर कड़ा एतराज़ जताया है.

Advertisements