ऐसा आराम कहां? पढ़ाना छोड़ क्लासरूम में ही लेट गए हेड मास्टर, शर्ट भी उतार दी

बिहार के दरभंगा जिले के हायाघाट इलाके के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, स्कूल के हेड मास्टर क्लासरूम में ही सोते नजर आ रहे हैं. वहीं स्कूल के छात्र पढ़ने की बजाए एक दूसरे के साथ सो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मास्टर साहब स्कूल में ब्रेंच पर ही गहरी नींद में सो रहे हैं. इसी दौरान उनका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

Advertizement

दरभंगा जिला के हायाघाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवैसिंहपुर, मझौलिया के हेडमास्टर नवल झा का क्लासरूम में सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हेड मास्टर बेंच पर गहरी नींद में सो रहे हैं. वहीं क्लासरूम में छोटे-छोटे बच्चे खेलते, कूदते और बातें करते नजर आ रहे हैं. वहीं किसी ने क्लासरूम में मास्टर साहब को सोता देख उनका वीडियो बना लिया

स्कूल में आकर सो जाते हैं मास्टर साहब

वीडियो बनाने वाले आलोक चौरसिया ने बताया कि हम अपने स्कूल के पीछे आम के बगीचे को देखने गए थे. खिड़की से देखा कि हेड मास्टर विद्यालय में आकर सो जाते हैं. बच्चों की पढ़ाई नहीं होती है. बच्चे यूं ही घूमते रहते हैं. इसीलिए खिड़की से वीडियो बना लिया. उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक उनसे भड़के हुए हैं, उन्हें डांट भी मिल रही है. इसके अलावा उन पर गंभीर आरोप भी लगाया जा रहा है.

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

आलोक ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो सके. इस तरह के शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बच्चों को पढ़ाने के बजाय सोते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं जब मास्टर साहब सो रहे हो. इससे पहले भी मास्टर साहब को स्कूल में ही सोते हुए देखा गया है.

 

Advertisements