Left Banner
Right Banner

‘मैं कपड़े बदलकर जाऊं कहां…’ – महिला दारोगा की Reel बनी मुसीबत, SP ने देखा वीडियो और लिया ये एक्शन..

बिहार में हर दिन क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. साथ ही नए बिहार के पुलिस मुखिया ने ये कहा था कि ड्यूटी के दौरान कोई भी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा सिर्फ विधि व्यवस्था संधारण हेतु सरकारी मोबाइल का उपयोग होगा. हालांकि इसी बीच एक बार फिर बिहार में महिला पुलिसकर्मी द्वारा वर्दी में रील्स बनाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिसकर्मी के रील्स खूब वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

महिला पुलिसकर्मी की पहचान प्रियंका गुप्ता के रूप में हुई है. प्रियंका अपने काम की वजह से नहीं बल्कि ऑन ड्यूटी रील्स बनाने के कारण सुर्खियों में हैं. महिला दारोगा ड्यूटी से ज्यादा रील्स बनाने के लिए मशहूर हैं. चाहे ऑन ड्यूटी वो काम के लिए निकलें मैडम को रील्स बनाना बेहद पसंद है. हद तो ये है कि ये महिला दारोगा पुलिस की वर्दी में वो भी सरकारी गाड़ी में रील्स बनाने में बिजी नजर आईं. दारोगा पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर में कार्यरत थीं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं रील्स

मैडम को रील्स बनाने का इतना शौक है कि आए दिन वो पुलिस यूनिफॉर्म में कई सारे रील्स बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं ऐसे में इन सब के बीच बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस तरह की पुलिस अधिकारी क्राइम को कंट्रोल करेगी या सिर्फ अपना चेहरा चमकाएंगी.

एसपी ने लिया एक्शन

एसपी ने कहा कि ने कहा, ‘पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश है कि कोई भी पुलिस कर्मी और पदाधिकारी को वर्दी में रील्स नहीं बनाना है. ऐसे में पुलिस पदाधिकारी और कर्मी अगर ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है. ऐसा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.’ इससे पहले बोधगया में भी दो महिला सिपाहियों को इसी कारण सस्पेंड किया गया था

Advertisements
Advertisement