कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. वहीं कोलकाता में विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी की सरकार को घेर रही हैं. साथ ही TMC और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिससे बीजेपी और TMC के बीच राजनीतिक विवाद छिड़ गया है.
विरोध प्रदर्शन में डांस का वीडियो वायरल
कोलकाता में एक रेप और मर्डर केस के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान एक लड़की के डांस का वीडियो सामने आया है.ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है ये वीडियो बीजेपी के आयोजित विरोध प्रदर्शन का है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर इस विरोध को हल्का करने का आरोप लगाया.
जबकि बीजेपी ने इस वीडियो से कोई संबंध होने से इनकार किया. उन्होंने इसे तृणमूल का प्रोपेगेंडा करार दिया, जो ममता बनर्जी के खिलाफ जनता के विरोध को कमजोर करने के लिए किया गया.
𝐒𝐢𝐜𝐤𝐞𝐧𝐢𝐧𝐠!
This is allegedly from a “protest for RG Kar” organized by BJP in Bengal.
Is THIS BJP’s idea of “respecting women”?
Creepy BJP misogynists hijacked a protest for political agendas with ZERO concern for the victim or any woman. pic.twitter.com/Pb8NTEJHfe
— Saket Gokhale MP (@SaketGokhale) August 26, 2024
TMC सांसद साकेत गोखले ने अपने एक्स हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह वीडियो बंगाल में बीजेपी के आयोजित विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की महिलाओं का सम्मान करने की सोच है? साकेत गोखले ने अपने एक्स हैंडल पर आगे लिखा की बीजेपी ने राजनीतिक एजेंडे के लिए विरोध प्रदर्शन का हाईजैक कर लिया, जबकि पीड़िता या किसी भी महिला के लिए कोई फिक्र ही नहीं है.
क्या है बीजेपी का पक्ष
टीएमसी के आरोपों का जवाब देते हुए, पश्चिम बंगाल बीजेपी ने कहा कि यह तब होता है जब ममता बनर्जी ऐसे लोगों को राज्यसभा में भेजती हैं जो बंगाली नहीं पढ़ सकते. बीजेपी ने दावा किया कि वीडियो का बैकड्रॉप में से ‘पूजा पंडाल’ दिखाता है. इससे बीजेपी से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने साकेत गोखले पर आरोप लगाया कि ऐसे वीडियो फैलाना पीड़िता की याद का अपमान है. इसे ममता बनर्जी के खिलाफ जनता के विरोध को कमजोर करने के लिए ‘टीएमसी टूलकिट’ करार दिया.