पूर्व राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक का मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को दोपहर 1:12 बजे निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से लंबी बीमारी से पीड़ित थे और दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. इस बीच उनके निजी सचिव की तरफ से अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई है.
सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय सहित कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके थे. वह एक निर्भीक वक्ता और स्पष्ट विचारों वाले राजनेता के तौर पर जाने जाते थे. राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं और जनता के मुद्दों को मुखरता से उठाया.
यहां होगा सत्यपाल मलिक का अंतिम संस्कार
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान सोम विहार मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स, आर.के. पुरम सेक्टर 12, नई दिल्ली पर रखा जाएगा. वहीं से कल, 6 अगस्त को दोपहर 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा लोधी रोड स्थित स्वर्ग आश्रम के लिए रवाना होगी, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.
परिजनों और नजदीकी सूत्रों के अनुसार, अंतिम संस्कार का कार्यक्रम दोपहर 3 बजे तय किया गया है. उनके निधन पर कई नेताओं और सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है और उन्हें एक सच्चा जनसेवक बताया है. सत्यपाल मलिक के योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा.
निजी सचिव ने दी यह जानकारी
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निजी सचिव की तरफ से उनके एक्स अकाउंट पर उनके निधन और अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई है. जिसमें लिखा गया है कि अत्यंत दुःख से यह सूचना देता हूं कि पूर्व गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक जी आज 5 अगस्त 2025 को दोपहर 1:12 बजें स्वर्ग सिधार गए. लंबी बिमारी से जुझते हुए उन्होंने आज़ अंतिम सांस ली.
उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 3 बजें दिल्ली में लोधी रोड़ स्वर्ग आश्रम में होगा. उनका पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए उनेक निवास स्थान सोम विहार मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स आर के पुरम सेक्टर 12 में रहेंगी. अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजें उनके निवास स्थान से लोधी रोड प्रस्थान करेगी.