Vayam Bharat

हरियाणा में राहुल गांधी ने जहां-जहां की रैली, वहां क्या है कांग्रेस का हाल?

Vidhan Sabha Chunav Result Rahul Gandhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में तमाम एग्जिट पोल के अनुमानों को गलत साबित करते हुए बीजेपी बहुमत के पास पहुंच चुकी है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी वहां 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस महज 38 सीटों पर आगे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि राहुल गांधी ने हरियाणा की जिन 12 सीटों पर रैली की थी, उनमें से 8 पर कांग्रेस पीछे चल रही है.

Advertisement

हरियाणा चुनाव के ताजा रुझानों से बीजेपी काफी खुश है और उसने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर प्रहार शुरू कर दिया. भाजपा नेता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र की जीत हो गई है. यह उस रॉकेट को करारा जवाब है, जो लॉन्च नहीं होता है, लेकिन कहता है कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है… हरियाणा ने दिखा दिया है कि जलेबी फैक्ट्री में नहीं बनती, मेहनती हलवाई की दुकान में बनती है… हम इंतजार कर रहे हैं कि ये रुझान परिणाम में परिवर्तित हों… तीसरी बार लगातार भाजपा जीत रही है, और कांग्रेस पार्टी हिट विकेट हो रही है.’

Advertisements