जहां-जहां रखे कदम वहां मिली हार, राहुल-प्रियंका ने कीं 58 रैलियां, इसके बाद भी नहीं खुला कांग्रेस का खाता

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड से कांग्रेस की संसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने जमकर प्रचार किया था. चुनाव के परिणाम शनिवार (8 फरवरी, 2025) को लगभग आ ही गए हैं. दिल्ली चुनावों में भाजपा को प्रचंड जीत मिल रही है. आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है तो वहीं कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुल पाया है.

Advertisement

नतीजों के बाद अब सवाल यह है कि कांग्रेस चुनाव प्रचार में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के जोरदार प्रचार के बाद भी परिणाम बेहद खराब है. कहा जा रहा है कि जहां-जहां पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने रैली की, वहां पर एक भी सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं मिली.

13 जनवरी से शुरू कर दिया था प्रचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने 13 जनवरी, 2025 से ही प्रचार शुरू कर दिया था. सबसे पहले उन्होंने पूर्वोत्तर दिल्ली की पांच विधानसभा सीटों पर जनसभाएं की थी. इसके बाद 28, 29 और 30 जनवरी को उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा, यानी की आठ रैलियां की थी. 28 जनवरी को दक्षिण पूर्वी दिल्ली में भी सात रैलियां की. तो वहीं 31 जनवरी को प्रियंका गांधी ने पश्चिमी दिल्ली में सात रैलियां की. इसके बाद 1 फरवरी को सेंट्रल दिल्ली में 7 रैलियां की. वहीं शाहदरा में प्रियंका गांधी ने 5 रैलियां की, यानी कि राहुल और प्रियंका गांधी दोनों ही नेताओं ने टोटल 58 रैलियां की.

किसने कितनी सीटों पर की रैलियां?

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की इन रैलियों के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की हवा बनाने की पुरजोर कोशिश की. रैलियों के दौरान राहुल गांधी ने कुल 34 सीटों पर चुनावी रैली की तो वहीं प्रियंका गांधी ने कुल 24 सीटों पर जनसभाएं की. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से रैलियों के जरिए कांग्रेस को फिर से खड़ा करने की जो कोशिश की गई, वह सफल नहीं हो पाई. कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं ने जहां-जहां भी रैलियां की वहां एक भी सीट हाथ नहीं आई.

Advertisements