‘लालू रहें या ना रहें, फर्क नहीं पड़ता,’ आरजेडी सुप्रीमो पर भड़क गए बिहार के डिप्टी सीएम 

दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए के खेमे में उत्साह बढ़ा हुआ है और अब बीजेपी-जेडीयू समेत गठबंधन में शामिल अन्य दलों ने बिहार फतह की तैयारी शुरू कर दी है. 7-8 महीने में बिहार में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर मौसम के साथ ही वहां का राजनीति पारा भी चढ़ने लगा है. लालू यादव के बीजेपी को बिहार में शिकस्त देने के दावे पर अब बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पलटवार किया है. विजय सिन्हा ने कहा कि अब बिहार को लालू यादव की कोई जरूरत नही हैं.

Advertisement

बिहार को लालू की जरूरत नहीं: सिन्हा

लालू यादव के दिए बयान पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपने बयान में कहा, ‘लालू प्रसाद यादव जी, अब आपका रहना भी कोई आवश्यक नहीं है. क्योंकि बिहारी शब्द को आपने गाली बनाया, बिहार शब्द को लज्जित किया, जातीय उन्माद पैदा कर भाई-भाई को लड़ाया है, बिहार को बर्बाद किया इसलिए आप जैसे लोगों को अब रहने की कोई जरूरत नहीं है, अब जो बिहारी का मान-सम्मान बढ़ाएगा, सामाजिक सौहाद्र बढ़ाएगा,  भाई-भाई के बीच सामाजिक सद्भाव बढ़ाने वाले लोगों की जरूरत है, इसलिए अब आप रहें ना रहें एनडीए का आना तय है.

बीजेपी को नहीं जीतने देंगे: लालू

बता दें कि लालू यादव ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव पर दिल्ली के चुनाव का कोई असर नहीं पड़ने वाला है.  लालू यादव ने कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनाव पर दिल्ली चुनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. हम लोगों के रहते हुए कैसे बिहार में बीजेपी सरकार बना लेगी. जनता बीजेपी को जान चुकी है.’

दिलीप जायसवाल का भी पलटवार

लालू यादव के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी पलटवार किया है. बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘बिहार में लालू की राजनीति खत्म हो चुकी है. बिहार की जनता को पता है कि लालू अपने परिवार से हट कर कुछ नहीं सोचते हैं. लालू अपने परिवार में उलझ चुके हैं.’

 

Advertisements