किस जानवर का खून है सबसे महंगा ? 1 लीटर की कीमत मे आ जाएगी कार !

नई दिल्ली । दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिनके बारे में लोगों को कम जानकारी होती है। पर ये जीव बड़े ही अनोखे और काम के होते हैं। कई बार तो इन जीवों के भरोसे इंसान की जिंदगी टिकी होती है। ऐसा ही एक जीव मौजूद है जिसका खून इस दुनिया में सबसे महंगा मिलता है। 1 लीटर की कीमत में आप एक कार खरीद सकते हैं! आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जीव का खून इतना महंगा होता है कि इसे स्टोर कर के रखा जाता है और मेडिकल कामों में लाया जाता है। नेचरल हिस्ट्री म्यूजियम और मैरीलैंड वेबसाइट के

Advertisement1

अनुसार हॉर्स शू क्रैब 45 करोड़ साल पुराना जीव है जिसे डायनासोर से भी पुराना बताया जाता है। ये केकड़े अन्य केकड़ों जैसे ही दिखते हैं। इनके शेल होते हैं और बॉडी में टेल भी होती है। इन केकड़ों का खून नीले रंग का होता है। ये नीला रंग हीमोसायनिन की वजह से होता है जो इनके खून में. मिला होता है।

बेहद कीमती होते हैं यह केकङे

इस खून को नीला सोना भी कहते हैं। स्टडी डॉट कॉम की वेबसाइट के अनुसार 1 लीटर खून की कीमत 15 हजार डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपए तक होती ‘है। इतने में तो आप आराम से एक कार खरीद सकते हैं। अब सवाल ये उठता है कि ये खून इतना महंगा क्यों है? दरअसल, इस खून को मेडिसिनल वैल्यू काफी ज्यादा है। एक वेबसाइट के अनुसार इस जीव के खून में एक प्रोटीन होता है जिसे लिमुलस अमीबोसाइट लाइसेट (एलएएल) कहा जाता है। इसका उपयोग दवा और चिकित्सा उपकरण निर्माताओं द्वारा अपने सामान की टेस्टिंग में होता है।

Advertisements
Advertisement