Vayam Bharat

सब्जियों को जल्दी बड़ा करने के लिए कौन सा इंजेक्शन लगाते हैं किसान

कृषि में तकनीकी विकास ने किसानों को फसलों की पैदावार बढ़ाने और सब्जियों को जल्दी बड़ा करने के लिए नए उपाय प्रदान किए हैंइनमें से एक प्रमुख उपाय है हार्मोनल इंजेक्शन का उपयोगऐसे में चलिए जानते हैं कि किसान आखिर कैसे इन इंजेक्शन को सब्जियों को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और उनसे क्या होता है.

Advertisement

कैसे होता है हार्मोनल इंजेक्शन का उपयोग?

किसान अलगअलग प्रकार के हार्मोन का उपयोग करते हैंजिनमें से कुछ का उपयोग बहुत ज्यादा होता है.

गैबरलिन (Gibberellins)यह हार्मोन पौधों के विकास को बढ़ावा देता है. इसकी मदद से सब्जियों की वृद्धि में तेजी आती हैखासकर जब उनके विकास की गति धीमी होती है.

ऑक्सिन (Auxins)यह हार्मोन जड़ विकास और फल के आकार को बढ़ाने में सहायक होता है. किसानों द्वारा इसका प्रयोग सब्जियों के तेजी से बड़े होने के लिए किया जाता है.

साइकोकिनिन (Cytokinins)यह हार्मोन कोशिकाओं के विभाजन को प्रोत्साहित करता है और पौधों के विकास को तेज करता है.

बता दें इन हार्मोनों का प्रयोग अक्सर इंजेक्शन या स्प्रे के माध्यम से किया जाता हैजिससे पौधों में तेजी से वृद्धि हो सके.

सब्जियों में कैसे लगाया जाता है इंजेक्शन?

किसानों को यह ध्यान रखना होता है कि इंजेक्शन कब और कैसे लगाना है. आमतौर पर पौधों के प्रारंभिक विकास के चरण में हार्मोन का प्रयोग किया जाता हैइसके अलावा अलगअलग सब्जियों की विभिन्न संवेदनशीलताएं होती हैंइसलिए हर सब्जी के लिए हार्मोन का सही अनुपात और समय जरूरी हैफिर इंजेक्शन लगाने के बादकिसानों को पौधों की वृद्धि की निगरानी करनी होती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हार्मोन का प्रभाव सकारात्मक है या नहीं.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने एक अध्ययन किया जिसमें यह पाया गया कि हार्मोनल इंजेक्शन का सही उपयोग सब्जियों की पैदावार को 30% तक बढ़ा सकता हैइस अध्ययन ने किसानों को इस तकनीक के प्रति जागरूक करने में मदद की हैबता दें भारत सरकार ने “कृषि अनुसंधान और विकास योजना” के तहत किसानों को हार्मोनल इंजेक्शन के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं. यह कार्यक्रम न केवल किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान करता हैबल्कि उन्हें स्वस्थ कृषि प्रथाओं के लिए भी प्रेरित करता है.  

Advertisements