बहराइच: जिले में एक दुखद मामला सामने आया है जहां पर ग्राम पंचायत रमपुरवा के कुटिया गांव निवासी किसान की नाले में डूबने से मौत हो गई. किसान अपने खेत की तरफ जा रहा था, अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाले में डूब गया. मामले की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र का है, जहां पर ग्राम पंचायत रमपुरवा के कुटिया गांव निवासी 57 वर्षीय किसान ब्रह्मजीत की नाले में डूबने से मौत हो गई. ब्रह्मजीत सोमवार सुबह लगभग 10 बजे के आसपास अपने घर से खेत देखने निकले थे. इसी दौरान खेत के समीप कच्चे रास्ते पर अचानक उनका पैर फिसल गया, इससे वह नाले में ही गिर गए और मौके पर ही डूबने से उनकी मृत्यु हो गई. दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन जब उन्हें तलाश करने निकले तलाश करने के दौरान उनका शव सड़क के किनारे मौजूद नाले में उतराता हुआ मिला.
घटना से परिवार में कोहराम मच गया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस ओर लेखपाल को दी गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतक वृद्ध किसान ब्रह्मजीत के परिवार में पत्नी के अलावा छह बच्चे हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है. किसान ब्रह्मजीत की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.