मजदूर था पति, 3 लाख का मेंटेनेंस मांग रही थी बीवी… रकम अदा करते-करते कर्ज में ऐसा डूबा, तंग आकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 35 वर्षीय इस्लाम के रूप में हुई है. जो फर्नीचर फैक्ट्री में मजदूरी करता था. परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने इस्लाम पर कई मुकदमे दर्ज करवाए थे और लगातार मानसिक व आर्थिक दबाव बनाया जा रहा था.

Advertisement

इतना ही नहीं पत्नी ने कोर्ट से 2 लाख 80 हजार रुपए का सलाना का मेंटेनेंस खर्चा भी बनवा रखा था. इस्लाम इस रकम को देने में असमर्थ था. दरअसल, इस्लाम की शादी करीब पांच साल पहले शहाना नाम की युवती से हुई थी, जो पड़ोस में ही रहती थी. परिवार का आरोप है कि शादी के शुरुआती कुछ महीने वो सही से रही. लेकिन, उसके बाद शहाना मायके चली गई और वहीं से विवाद की शुरुआत हो गई. फिर शहाना ने इस्लाम पर एक के बाद एक कई केस दर्ज करवा दिए.

आर्थिक बोझ ने तोड़ा हौसला

मामला कोर्ट तक जा पहुंचा और इस्लाम को मेंटेनेंस के तौर पर 2 लाख 80 हजार रुपये अदा करने का आदेश मिला. इस्लाम एक मामूली मजदूर था और उसकी आमदनी इतनी नहीं थी कि वह इतनी बड़ी रकम अदा कर सके. बावजूद इसके उसने किसी तरह 60 हजार रुपये चुका दिए, लेकिन बाकी रकम के लिए वह कर्ज और तनाव में डूबता चला गया.

रास्ते में घेरकर दी धमकी, फिर उठाया खौफनाक कदम

5 अप्रैल की शाम इस्लाम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उसके बहनोई नाजिम का आरोप है कि उसी दिन शहाना, उसकी मां नसरीन और भाइयों ने इस्लाम को रास्ते में घेरकर मारपीट की और मकान बेचकर 25 लाख रुपये देने की धमकी दी. धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार दिया जाएगा. इसी तनाव में आकर इस्लाम ने आत्महत्या कर ली.

परिजन बोले- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

इस्लाम के भाई हसीब और रईस का कहना है कि शादी के बाद से ही शहाना और उसके परिवार वाले इस्लाम को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. केस, धमकियां और मारपीट ने उसे पूरी तरह से तोड़ दिया था. परिजनों ने कोतवाली थाने में शहाना और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने धारा 108 के तहत केस दर्ज किया है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. परिजन लगातार प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं. उधर, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

Advertisements