चेन्नई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रामनाथपुरम – वेलीपट्टिनम चिन्ना कडाई पासी पट्टाराई स्ट्रीट पर घर के सामने खेल रही एक बच्ची को ऑटोरिक्शा ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. फिलहाल मामले में केनिकराई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जाकिर हुसैन की तीन वर्षीय बेटी पारसमरीन 4 जुलाई को अपने घर के बाहर खेल रही थी. ऑटोरिक्शा के पार करते समय बच्ची खेलते-खेलते गली में आ गई. दुर्भाग्य से ड्राइवर मोहम्मद इलियास ने समय रहते बच्ची को नहीं देखा. जिससे बच्ची ऑटोरिक्शा से कुचल गई. हालांकि, इस दौरान बच्ची के परिजनों की नजर पड़ी तो वो तुरंत भागकर पहुंच गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद परिजनों ने बच्ची को ऑटोरिक्शा के पहिए के नीचे से बाहर निकाला. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन एक निजी अस्पताल ले गए. जहां से उसे फिर जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि शनिवार शाम को पारसमरीन की मौत हो गई.
मामले में केनिकराई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बच्ची खेलते समय ऑटोरिक्शा के पहिए के नीचे आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई.मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.