बरेली : फरीदपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां क्षेत्र की रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची अलीशा के गले मे पांच का सिक्का फस गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई मासूम को तड़पता देख परिजन दंग रह गए. परिजन आनन फानन में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्ची के गले से सिक्का निकला तब जाकर उसे राहत मिली.
बच्ची के परिजनों ने बताया कि अलीशा घर के बाहर पांच के सिक्का के साथ खेल रही थी. खेलते समय किसी तरह उसके गले में सिक्का चला गया और उसे सांस लेने में और खाने-पीने में तकलीफ होने लगी वो दर्द के मारे छटपटा रही थी उसकी हालत देख परिजन घबरा गए परिजनों उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर तरुण शर्मा ने तत्काल मासूम की जांच की और एक्स-रे कराया , एक्स – रे मे गले में सिक्का फंसा दिखाई दिया तभी डॉक्टरों ने मासूम के गले से सिक्का निकाला तब जाकर बच्ची को राहत मिली.
डॉक्टर तरुण शर्मा ने बताया कि जब बच्ची को यहां लाया गया तो वह दर्द के मारे झटपटा रही थी अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो बच्ची की जान को खतरा हो सकता था. उधर बच्ची के परिजन डॉक्टर और स्टाफ का आभार जता रहे है.