राजस्थान के बीकानेर जिले में भाई-बहन की किलकारियों से चहकते आंगन में बुधवार को अचानक मातम पसर गया. यहां खेल-खेल में टाई का फंदा लगाने से एक बच्चे की मौत हो गई. परिजन उसे तुरंत नजदीकी जिला उप अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद ही मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार्रवाई करने की बात कहीं तो परिजन ने मना कर दिया.
बीकानेर के डूंगरगढ़ तहसील के गुसाईसर बड़ा गांव में 10 साल का कानाराम स्कूल से घर आकर घर के एक कमरे में खेल रहा था. इस दौरान उसकी बहन भी कमरे में ही मौजूद थी. खेलते-खेलते कानाराम की टाई पलंग के पीछे लगे हुक में अटक गई. निकलाने की कोशिश के दौरान टाई फंदे की तरह कसती रही, जिससे बच्चे का दम घूंट गया. वह बेहोश हो गया. परिजन उसे लेकर तुरंत उप जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
टाई से बच्चे की मौत
बताया जा रहा है कि बच्चा टाई के सहारे घूम रहा था. खूंटी पर टंगी स्कूल की टाई से बच्चे के गले में फंदा लग गया, जिससे उसकी मौके ही मौत हो गई. बच्चों की मां उनके लिए खाना बना रही थी. उन्होंने बच्चों का खाना खाने के लिए आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आने पर मां ने कमरे में जाकर देखा तो बच्चा अचेत पड़ा हुआ था. बच्चे के पिता और दादा पेमाराम उसे तुरंत लेकर अस्पताल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
गांव में पसरा सन्नाटा
देखते ही देखते ही हंसते-खेलते घर में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मृतक बच्चे के घर पहुंच गई, जहां परिवार ने कोई भी कार्रवाई न करने की बात कहते हुए उन्हें लौटा दिया. इस घटना बाद से ही गुसाईसर बड़ा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.