मिर्च तोड़ते वक्त अचानक 40 फुट गहरे कुएं में गिर गया पति, बचाने के लिए पत्नी ने लगा दी जान की बाजी

केरल से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. राज्य के पिरवाम में मिर्च तोड़ते समय गलती से कुएं में गिरे अपने पति को बचाने के लिए एक महिला भी कुएं में कूद गई. घटना पिरावोम नगर पालिका के आठवें वार्ड की है, जहां एक महिला अपने पति को बचाने के लिए कुएं में कूद गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

पिरावोम नगर पालिका के इलांजिक्कविल निवासी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रामेसन (66) अपने यार्ड में एक कुएं के पास खड़े होकर मिर्च तोड़ रहे थे, तभी अचानक जिस पेड़ की डाल पर रामेसन खड़े थे वो टूट गया. ऐसे में रमेसन 40 फुट गहरे कुएं में गिर गए. रमेसन की चीख-पुकार सुनकर घर के दूसरी तरफ मिर्च तोड़ रही उनकी 56 वर्षीय पत्नी पद्मम मौके पर पहुंची तो पता चला कि रमेसन कुएं में गिर गया है.

रस्सी को बांधकर कुएं में उतर गई महिला

रमेसन की चीख पुकार सुनकर मौके पर पड़ोसी भी कुएं के पास पहुंच गए, लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. ऐसे में पद्मम पानी खींचने वाली रस्सी को बांधकर कुएं में उतर गई, लेकिन नीचे उतरते समय रस्सी पर से उसकी पकड़ छूट गई और वह घायल हो गई. पद्मम ने अपने पास खड़े एक रिश्तेदारों को फायर ब्रिगेड को बुलाने के लिए कहा और घायल हाथों के बावजूद पद्मा ने अपने पति को पकड़ के जब तक कि फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच गई.

नहीं हुई गंभीर दुर्घटना

पिरावोम निलयम से पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने रस्सियों और जाल की मदद से दोनों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया. दोनों को मामूली चोटें आईं. कुएं में केवल 5 फीट पानी था, इसलिए कोई अन्य गंभीर दुर्घटना नहीं हुई. सोशल मीडिया पर अब पत्नी की बहादुरी और अपने पति के प्रति स्नेह की तारीफ हो रही है.

Advertisements
Advertisement