उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरी समैसा में एक दुखद घटना सामने आई है बिजली विभाग में कार्यरत प्राइवेट लाइनमैन के रूप में कोइली नाम के युवक की करंट लगने से मौत हो गई है युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कोइली पिछले कई वर्षों से लगातार अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए प्राइवेट लाइनमैन का काम कर रहे थे हाल ही में आई तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर बिजली के खंबे गिर गए थे वह दूधाधारी गांव के पास हाई टेंशन लाइन की मरम्मत कर रहे थे इसी दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया इससे कोइली खंभे के नीचे गिर पड़े.
इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचित किया मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत उन्हें बहराइच के अस्पताल ले गए इस दौरान चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया
परिजन घायल कोइली को लखनऊ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही कोइली की मृत्यु हो गई इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.