Left Banner
Right Banner

ट्रांसफार्मर सही करते समय अचानक आया करंट, संविदा कर्मी की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है संविदा पर कार्यरत 30 वर्षीय बिजली कर्मी सुनील कुमार शुक्ला की करंट लगने से मौत हो गई मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

घटना लोहारन पुरवा गांव की है जहां गोविंदपुर गांव निवासी सुनील कुमार शुक्ला ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य कर रहे थे स्थानीय लोगों के मुताबिक काम करने के दौरान शटडाउन भी लिया गया था लेकिन अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो गई और सुनील को करंट लग गया हादसे के पश्चात वह ऊंचाई से गिर पड़े और वह बुरी तरीके से झुलस गए घायल अवस्था में उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर बहराइच रेफर किया गया था.

 

बहराइच में भी डॉक्टरो ने हाथ खड़े कर दिए और लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही सुनील की मौत हो गई सुनील अपने दो भाइयों में छोटे थे बड़े भी भाई सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं सुनील की चार वर्ष की मासूम बच्ची है जो अब पिता के साए से वंचित हो गई है परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस दौरान परिजनों ने कहा कि घटना से विभागीय लापरवाही स्पष्ट है क्योंकि शटडाउन के बावजूद विद्युत आपूर्ति कैसे चालू हो गई इन सवालों का जवाब अब तक विद्युत विभाग नहीं दे पाया है.

परिजनों की शिकायत पर इकौना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement